21 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन का दूसरा चरण।
मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। खरगोन के देवी अहिल्या उत्कृष्ट स्कूल में मॉडल आंसरशीट के साथ 37 हजार 850 उत्तरपुस्तिकाएं सुरक्षित पहुंच गई हैं।
.
परीक्षा प्रभारी बीपी यादव के अनुसार, पहले चरण में हाईस्कूल के हिंदी व अन्य विषयों के साथ हायर सेकेंडरी के हिंदी और अंग्रेजी विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इस काम के लिए 120 शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
21 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन का दूसरा चरण मूल्यांकन केंद्र में 10वीं की 16 हजार 250 और 12वीं की 21 हजार 600 उत्तरपुस्तिकाएं सुरक्षित रखी गई हैं। 21 मार्च से मूल्यांकन का दूसरा चरण शुरू होगा। गाइडलाइन के अनुसार 30 अप्रैल तक चार चरणों में सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद 15 दिनों के अंदर यानी 15 मई तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
इस काम के लिए 120 शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।