7 अप्रैल को पीड़ित किसान ने दर्ज कराई थी शिकायत।
खरगोन के खड़कवानी गांव से 7 अप्रैल को चोरी हुए बैलों के मामले में बुधवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.40 लाख रुपए कीमत के चार बैल बरामद किए हैं।
.
खलटांका पुलिस के अनुसार, किसान रुबाब ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके खेती के चार बैल तलाई मोहल्ला क्षेत्र से चोरी हो गए थे। पुलिस जांच में पता चला कि इस चोरी में गांव के ही दो युवक सद्दाम और अलफाज शामिल थे। तीसरा आरोपी सलाउद्दीन उर्फ भय्यु धरमपुरी का रहने वाला है, जो वर्तमान में निमरानी में रह रहा है।
पहले से पशु क्रूरता के मामले दर्ज पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी सद्दाम आदतन अपराधी है। उस पर इंदौर के किशनगंज थाने और बलकवाड़ा में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पहले से मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।