खरगोन और बड़वानी के लोगों को अब पासपोर्ट के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। पुराने कलेक्ट्रेट में उप डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत होने जा रही है।
.
खरगोन सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी और विधायक बालकृष्ण पाटीदार 17 अप्रैल को इसका लोकार्पण करेंगे। केंद्र में फर्नीचर और ब्रॉडबैंड सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
जिले से हर साल लगभग 5 हजार लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं। विदेश में रोजगार, शिक्षा और बेहतर जीवन की तलाश में जाने वाले लोगों को अब खंडवा या इंदौर नहीं जाना पड़ेगा। पहले अपॉइंटमेंट, स्लॉट बुकिंग और वेरिफिकेशन में आने वाली दिक्कतों से लोग परेशान होते थे।
नया पासपोर्ट केंद्र सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। दोपहर 1:30 से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। इस सुविधा का लाभ बड़वानी जिले के नागरिकों को भी मिलेगा।
ऐसा रहेगा सेवा केंद्र का समय।