नामकुम| श्री शिव मंदिर, खरसीदाग ओपी में सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा व भंडारा का आयोजन किया जाएगा। शाम छह बजे से भक्ति जागरण होगा। इसमें भोजपूरी कलाकार द्वारा एक से बढकर एक भक्ति गीत गाए जाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत चल रही तीन दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे
.
मानव मन सांसारिक और संतो का मन परमार्थ के लिए व्यस्त रहता है। कथावाचक ने राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि पापी भी राम का नाम लेकर सद्गति प्राप्त कर सकता है। रामकथा सुनने से लोगों में भगवान के प्रति श्रद्वा और प्रेम बढ़ाता है, जिससे वे सांसारिक मोह माया से दूर हो जाते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में खरसीदाग ओपी के पुलिसकर्मी एवं स्थानीय लोग जुटे हुए हैं।