सिंगरौली जिले में खाद की उपलब्धता और किसानों की समस्याओं को लेकर आज दोपहर कलेक्टर ने मार्कफेड की ओर से संचालित डबल लॉक केंद्र का अचानक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान खाद के वितरण की व्यवस्था और उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
.
इस संबंध में जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने किसानों से बातचीत करते हुए बताया कि जिले में डीएपी और यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 1663 टन डीएपी और 2844 टन यूरिया मार्कफेड के गोदाम और समितियां में उपलब्ध है। उपसंचालक कृषि आशीष पांडे को निर्देश दिए हैं कि यदि किसानों की अधिक संख्या गोदाम पर पहुंच रही है तो वितरण काउंटर को तुरंत बढ़ा दिया जाए।
कलेक्टर ने किसानों से नैनो यूरिया के इस्तेमाल और फसलों की बुवाई के संबंध में जानकारी ली और एनपीके यूरिया और अन्य उर्वरकों की उपलब्धता के लिए कलेक्टर ने किसानों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आप लोगों को खाद की और बीज की कमी नहीं होने दी जाएगी।
कलेक्टर के इस निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक मनोज सिंह, डॉक्टर लवकुश सिंह मौजूद रहे।