सागर के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम पलोह में दादी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पाेते को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
.
केसली थाना प्रभारी हरिराम मानकर ने बताया कि 12 अप्रैल को गंदू उर्फ गंधर्व अहिरवार ने टड़ा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि दोपहर करीब 3 बजे उनका बेटा महेंद्र उर्फ चतुर्भुज (27) घर आया और दादी संतो उर्फ शांतिबाई को खाना देने के लिए जगाया। दादी ने कहा कि खाना रखा हुआ है, निकाल ले।
इसी बात पर नाराज होकर महेंद्र ने गालीगलौज शुरू कर दी। बीचबचाव करने आए पिता को जमीन पर पटककर गला दबाने लगा। जब दादी बीचबचाव करने आईं तो आरोपी ने उन्हें पत्थर से मारा और थप्पड़ जड़े। परिवार के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन चोटों के कारण दादी की मौत हो गई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत में बताया गया कि आरोपी आए दिन लोगों से विवाद और मारपीट करता रहता था।