शहर में गंदगी करने वाले एवं खुले में कचरा फेंकते पाए जाने, नालियों में कचरा डालने वालों, अवैध अतिक्रमण करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
.
कार्रवाई के चलते गुरुवार को सेठीनगर स्थित डॉ. विश्वजीत राठौर द्वारा अपने भवन निर्माण के दौरान नालियों में भवन निर्माण सामग्री डालने के कारण नाली चौक हो गई थी। इस कारण गंदगी एवं जलभराव की समस्या निर्मित हो रही थी। सर्व संबंधित पर स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई, नानाखेड़ा स्टेडियम के सामने विद्यापतिनगर मार्बल की दुकान संचालक राजेश सोनी द्वारा अपनी दुकान का सामान बाहर रखने पर 3 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 19 महालक्ष्मी अपार्टमेंट के सामने नगर निगम के सामुदायिक भवन के अंदर खुले में गंदगी करने पर 1 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा अन्यत्र स्थलों पर गंदगी करने पर 1 हजार की चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई निरंतर रूप से जारी रहेगी।