Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तर प्रदेशखेत की मेड़ से होकर खेत पहुंच रहे छात्र: सुल्तानपुर के...

खेत की मेड़ से होकर खेत पहुंच रहे छात्र: सुल्तानपुर के राजकीय कॉलेज में 300 छात्र पढ़ रहे, बारिश में फिसलकर गिरते हैं लोग – Sultanpur News


छात्रों को खेत के रास्ते से होकर कॉलेज पहुंचना पड़ रहा है।

सुल्तानपुर का राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज तेंदुआकाजी दोस्तपुर। यहां इस वक्त 300 से अधिक छात्र शिक्षा लेने आ रहे हैं, लेकिन इन्हें जिस बड़ी समस्या से दो चार होना पड़ रहा वो है खेत की मेड़ से होकर कॉलेज तक आना। अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक यह मामला गया

.

दोस्तपुर ब्लॉक के तेंदुआकाजी में शासन ने साल 2018 से राजकीय इंटर कॉलेज संचालित कर रखा है। सात बीघे जमीन में बने स्कूल में लगभग 300 से अधिक छात्र पढ़ते हैं। व्यवस्थित मार्ग नहीं होने के कारण खेत की मेड़ से होकर स्कूल तक आते हैं। हाल ही में शासन ने यहां पांच कक्ष और एक मल्टी परपज हॉल के निर्माण के लिए एक करोड़ 36 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को मिला है। आरोप है कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है।

डेढ़ किमी तक आवागमन में होती है दिक्कत वहीं, गुरुवार को स्कूल के पड़ोस के एक व्यक्ति ने स्कूल की जमीन अपनी होने का दावा किया। इस पर जांच टीम ने पहुंचकर नाप जोख किया है। हालांकि, निर्माण कार्य को लेकर जब स्कूल के प्रधानाचार्य मो. रफीक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल तो निर्माण कार्य बेहतर चल रहा है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की सबसे बड़ी समस्या आवागमन की है।

छात्रों की संख्या प्रभावित यहां पर एक से डेढ़ किमी के दायरे में नहर है, जिससे होकर के स्कूल का रास्ता आता है। इसकी वजह से हमारी छात्र संख्या प्रभावित है। शासन को कई बार पत्र लिखा, लेकिन नहर विभाग से NOC न मिलने के कारण कार्य अधर में पड़ा है। जनप्रतिनिधियों से भी सम्पर्क किया उन्होंने भी एनओसी की ही बात कही। बारिश के मौसम में बहुत मुश्किल से हम लोग कॉलेज पहुंचते हैं। कई अध्यापक कई बार फिसलकर गिर चुके हैं।

छात्रों को खेत के रास्ते से होकर कॉलेज पहुंचना पड़ रहा है।

छात्रों को खेत के रास्ते से होकर कॉलेज पहुंचना पड़ रहा है।

छात्रों को खेत के रास्ते से होकर कॉलेज पहुंचना पड़ रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular