हिमांशु गुप्ता| औरैया3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
औरैया जिले में पुलिस ने खेत में दबे खजाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना अयाना के सेंगनपुर गांव के पूर्व प्रधान इमरान खान ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें गांव के एक खेत में बंजारों का पुराना सोने का खजाना होने की बात कही। खजाना निकालने में मदद के नाम पर उन्होंने 24.50 लाख रुपये ठगों को दे दिए। बाद में पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना अयाना और स्वाट की संयुक्त टीम ने मुरादगंज-अयाना रोड पर निर्माणाधीन बालाजी मंदिर के पास से पांच आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान सुनील कुमार, राजेश उर्फ मामा, सुदामा नाथ उर्फ बाबा, शिवपाल सिंह और हिमांशु के रूप में हुई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे। भोले-भाले लोगों को पुराने खंडहरों और टीलों में दबे खजाने का लालच देते थे। नकली सोने के सिक्के दिखाकर विश्वास जीतते और पूजा-पाठ का बहाना बनाकर रुपये ऐंठ लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कूटरचित दस्तावेज और ठगी का सामान बरामद किया है। थाना अयाना में मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
