.
ग्राम के एक खेत में आगजनी की घटना हुई। इसमें 15 क्विंटल भूसा, तिरपाल, वायर आदि जलकर राख हो गए। किसान प्रवीण राठौड़ ने बताया गेहूं फसल निकालने के बाद भूसा खेत में पड़ा था। बुधवार सुबह गो वंश के लिए गेहूं का भूसा लेने खेत पर गया तो देखा वहां राख पड़ी है। आशंका जताई कि शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। किसान के अनुसार आगजनी से करीब 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। परिजनों को बताया। पटवारी को फोन लगाकर बुलाया। पटवारी व सरपंच राजेंद्र पटेल ने मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया। शासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस जांच में जुटी है।