घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के गांव पीपली में फसलों की रखवाली के लिए खेत में सोए किसान की हत्या कर दी गई। शनिवार रात को वह अपने खेत में बनी झोपड़ी में ही सोया था। जिसके बाद उसका शव रविवार को दूसरे के खेत में सिर के बल पड़ा मिला था। उसका सिर गमछे से ढ़का ह
.
हत्या की सूचना मिलने पर खैर थाना पुलिस, फील्ड यूनिट और फारेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा लिया है। परिवार की ओर से पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खेत की रखवाली करने गया था किसान
खैर के गांव पीपली निवासी चंद्रपाल (28) चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। गांव में उनकी जमीन थी और सभी भाई खेती बाड़ी का काम करते थे। सभी के खेत में फसलें बोई हुई थी, इसलिए सभी भाई बारी-बारी से फसल की रखवाली के खेत में ही जाकर सोते थे।
चंद्रपाल शनिवार शाम को 7:30 बजे घर से खेत जाने के लिए निकले थे। पीछे से उनका छोटा भाई अमित भी गया था। लेकिन चंद्रपाल खेत में नहीं मिले। जिसके बाद अमित ने पिता को बताया तो उन्होंने चंद्रपाल को फोन किया। जिस पर चंद्रपाल ने बताया कि दोस्तों के पास रुक गया है। इसके बाद वह रात 11 बजे खेत पर पहुंचा था।
चंद्रपाल के आने के बाद दोनों भाई खेत पर ही सो गए। सुबह जब अमित उठा तो चंद्रपाल अपनी चारपाई पर नहीं था। जिसके बाद अमित ने उसे खोजना शुरू किया। चंद्रपाल का शव उनके खेतों से 8-10 खेत दूर दूसरे के खेत में पड़ा हुआ था। उसका मुंह जमीन से लगा हुआ था और शरीर पर चोट के निशान भी थे।
दो साल पहले हुई थी शादी, नहीं हुआ था गौना
चंद्रपाल की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोगों ने बताया कि दो साल पहले चंद्रपाल विवाह हरियाणा में हुआ था। शादी हो गई थी, लेकिन गौना नहीं हुआ था, इसलिए चंद्रपाल की पत्नी अभी अपने मायके में ही थी। जल्दी ही परिवार के लोग गौना कराने की तैयारी कर रहे थे।
गर्दन में चोट, हड्डी भी टूटी
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पता चला है कि चंद्रपाल की मौत गर्दन की हड्डी टूटने के कारण हुई है। वहीं उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी पाए गए हैं। माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश में चंद्रपाल की हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सीओ वरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच जा रही है। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जल्दी ही पुलिस घटना का खुलासा करेगी और आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।