Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeबिहारखोया फोन पाकर 50 लोगों के चेहरे पर आई स्माइल: मुजफ्फरपुर...

खोया फोन पाकर 50 लोगों के चेहरे पर आई स्माइल: मुजफ्फरपुर में 2 पुलिसकर्मी को भी मिले मोबाइल, 2 महीने के अंदर हुए थे चोरी – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में सोमवार को मिशन मुस्कान के तहत पुलिस ने लोगों के खोए और चोरी हुए मोबाइल वापस दिए हैं। ssp कार्यालय में इसको लेकर कार्यक्रम आयोजन किया गया। एसएसपी राकेश कुमार ने 50 पीड़ितों को फोन लौटाए हैं। पुलिस ने पिछले दो साल में 500 से अधिक लोगों क

.

Ssp राकेश कुमार ने बताया कि मिशन मुस्कान के तहत पुलिस टीम ने दो महीने में कड़ी मेहनत के साथ 50 फोन बरामद किया है। फोन काफी समय पहले खोए थे, जिसका सनहा दर्ज किया था। जिन लोगों का मोबाइल खोया था। आज उन्हें दिया गया है, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी थे।

इस मिशन में आगे तेजी से काम किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति का फोन खो जाता है तो थाना जाकर शिकायत दर्ज करवाएं। थाना नहीं जाना चाहते हैं तो पुलिस को फोन पर जानकारी दें। इस मिशन का उद्देश्य है कि खोए हुए मोबाइल को लोगों के पास पहुंचा दिया जाए जिससे पुलिस के प्रति भी लोगों को विश्वास जागेगा।

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से आए लोग फोन पाकर काफी खुश नजर आए। लोगों ने कहा कि विश्वास नहीं था कि खोया हुआ मोबाइल फोन मिल जायेगा।

मिशन मुस्कान के तहत फोन पाने के बाद दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह गोरौल थाना में कार्यरत था। उस समय छापेमारी करने गया था, उसी छापेमारी में फोन खो गया था। आज ऑपरेशन मुस्कान के तहत ssp सर के हाथों फोन प्राप्त हुआ है। काफी खुशी मिल रही है।

शहरी टाउन डीएसपी के वाहन चालक सुरेंद्र कुमार यादव ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत फोन मिलने पर कहा कि काफी खुशी हो रही है। उम्मीद कम था कि फोन मिल जाएगा। बाजार जाने के दौरान डेढ़ महीना पहले फोन खो गया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular