पकड़े गए आरोपियों में गुड्डू यादव, विनोद यादव और सुधीर यादव शामिल है।
गिरिडीह के खोरीमहुआ स्थित श्रीकृष्णा ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि 26 अप्रैल की मध्य रात्रि को चोरों ने पंप कार्यालय की खिड़की से घुसकर करीब तीन लाख रुपए और 4-5 चेकबुक चोरी की थी। पंप मैनेजर सत्यम कुमार मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की।
दोनों की निशानदेही पर तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और जमुआ अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय सहयोग से छापेमारी कर गुड्डू यादव और विनोद यादव को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर तीसरा आरोपी सुधीर यादव भी पकड़ा गया।
तीनों आरोपी देवरी थाना क्षेत्र के लिलियां और नईटाड़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से 8100 रुपए, एक काला बैग, मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।