Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सखो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारत की मेंस और वुमेंस...

खो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारत की मेंस और वुमेंस टीम, इन टीमों से होगा मैच – India TV Hindi


Image Source : SOCIAL MEDIA
खो खो वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच

Kho Kho World Cup 2025: भारतीय पुरुष और महिला खो-खो टीमों ने शनिवार को पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 66-16 से हराया, जबकि पुरुष टीम ने 62-42 से जीत हासिल की। महिला टीम ने आक्रमण और रक्षा दोनों में बेहतरीन खेल दिखाया, और नेपाल के खिलाफ रोमांचक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

महिला टीम की शानदार शुरुआत में चैथरा बी का ड्रीम रन अहम था, जिन्होंने पहले टर्न में 5 अंक बनाए। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की सिनेथेम्बा मोसिया ने उन्हें बाहर किया, फिर भी भारत ने 33-10 से बढ़त बनाई। दूसरे टर्न में रेशमा ने महत्वपूर्ण अंक जुटाए, जबकि तीसरे टर्न में वैष्णवी पोवार और अन्य खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका को दबाव में रखा, स्कोर को 38-16 कर दिया। चौथे टर्न में दक्षिण अफ्रीका के लिए संघर्ष जारी रहा, और भारतीय टीम ने फाइनल में जगह पक्की कर ली।

फाइनल में भारतीय मेंस टीम

पुरुष टीम की जीत भी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद आई। दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन भारतीय टीम ने दूसरे टर्न में वापसी की। निखिल बी और आदित्य गणपुले ने अहम योगदान दिया, और भारतीय टीम ने स्कोर को 24-20 तक खींच लिया। तीसरे टर्न में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को कुछ मुश्किलों में डाला, लेकिन रामजी कश्यप और अन्य खिलाड़ियों ने बढ़त को कम किया। अंतिम टर्न में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, आकाश कुमार और मेहुल की रणनीतिक चालों ने भारत को जीत दिलाई और वे फाइनल में पहुंचे।

इस टीम से होगा फाइनल

यह मुकाबला भारतीय टीमों की रणनीतिक सोच, कौशल और टीम वर्क को उजागर करने वाला था, और अब वे फाइनल में जीत के लिए तैयार हैं। भारतीय मेंस टीम और वुमेंस टीम अपना फाइनल मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेलेगी। नेपाल की भी मेंस और वुमेंस टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है। फाइनल मुकाबला 19 जनवरी की शाम खेला जाएगा। इस मुकाबले का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular