Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगंगा एक्सप्रेस वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा: बुलंदशहर और...

गंगा एक्सप्रेस वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा: बुलंदशहर और नोएडा के 68 गांवों से निकलेगा 44 KM लंबा 6 लेन लिंक एक्सप्रेस वे – Ghaziabad News


गंगा एक्सप्रेव के पहले चरण का काम अगले माह तक पूरा हो जाएगा।

गंगा एक्सप्रेस वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। यह एनसीआर के लिए बड़ी राहत है। बुलंदशहर और नोएडा के 68 गांवों से 44 KM लंबा 6 लेन लिंक एक्सप्रेस वे निकलेगा। प्रस्तावित एक्सप्रेस वे लिंक रोड जिन गांवों से निकलेगी, उन गांवों के नाम के नाम फाइनल कर दिए

.

सीएम योगी का महत्वपूर्ण प्राजेक्ट

CM योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शामिल गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ी हुई है। पहले चरण में एक्सप्रेसवे पर बनाए गए सभी फ्लाईओवर ,अंडरपास और ब्रिज बनाए जाने का कार्य लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा चुका है। यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार आने अगले महीने तक इस एक्सप्रेस-वे पर मेरठ से हापुड़, बुलदंशहर व अमरोहा तक यातायात शुरू हो जाएगा। यूपीडा के अधिकारी लगातार निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।

यह 6 लेन है।

दिल्ली एनसीआर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी

यमुना एक्सप्रेस-वे के साथ ही पूर्वांचल और आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाएगा। प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत गंगा के किनारे बसे गांव शहरों से जुड़ जाएंगे।

इस एक्सप्रेस-वे के किनारे 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मेरठ, हापुड़, बरेली, मुरादाबाद, हरदोई, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में औद्योगिक गलियारा भी बनाया जा रहा है। उद्योगों के साथ ही यहां लाजिस्टिक हब व वेयरहाउस बनेंगे।

मेरठ के से यह प्रयागराज तक तैयार हो रहा है। यहां इसका इंटरचेंज का काम पूरा होने को है।

मेरठ के से यह प्रयागराज तक तैयार हो रहा है। यहां इसका इंटरचेंज का काम पूरा होने को है।

इन जिलों से निकल रहा गंगा एक्सप्रेस वे

यह एक्सप्रेस -वे मेरठ से हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज में समाप्त होगा। 594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के बनने से मेरठ से प्रयागराज तक का सफर 6 से 8 घंटे में पूरा हो सकेगा। अभी इसमें 10 से 12 घंटे का समय लगता है।

जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा गंगा एक्सप्रेस वे

गंगा एक्सप्रेस वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। यह 44 किमी लंबा है। इस लिंए एक्सप्रेस वे नोएडा व बुलंदशहर जिले के 68 गांव शामिल हैं। इनमें नोएडा की जेवर तहसील के 7 गांव शामिल हैं। वहीं नोएडा के जेवर तहसील के 3 गांव आ रहे हैं। बुलंदशहर की खुर्जा तहसील के 19 गांव आ रहे हैं। सिकंद्राबाद तहसील के तीन गांव, शिकारपुर तहसील के 3 गांव और बुलंदशहर तहसील के 21 गांव शामिल हैं। डिबाई तहसील का एक गांव शामिल है। स्याना तहसील के सेगाजगतपुर, खाद मोहनगर, थल समेत 12 गांव आ रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular