रोहतक में गांवों का दौरा करते किसान सभा के सदस्य।
हरियाणा के रोहतक जिले में किसान आंदोलन की लंबित मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान मजदूर गणतंत्र दिवस पर शहर में ट्रैक्टर व बाइक परेड निकालेंगे। परेड की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य रोहतक के गांवों का दौरा कर र
.
अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य महासचिव सुमित दलाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर एक तरफ सरकार परेड का अवलोकन करेगी, दूसरी तरफ प्रदेशभर में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। रोहतक में नई अनाजमंडी से ट्रैक्टर मार्च शुरू होकर दिल्ली बाईपास पर समाप्त होगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
कृषि कानूनों को लागू करने पर तुली सरकार किसान सभा के राज्य महासचिव सुमित दलाल ने बताया कि किसान आंदोलन 13 महीने चलने के बाद केंद्र सरकार को तीन कृषि कानून रद्द करने पड़े थे, लेकिन सरकार दोबारा इन्हीं कानूनों को नई कृषि व्यापार नीति के माध्यम से लागू कर रही है जिसके चलते आने वाले समय में सरकारी मंडिया बंद होंगी और प्राइवेट मंडिया स्थापित की जाएंगी । इस नई नीति में कहीं भी किसानों को एमएसपी देने का जिक्र नहीं है।
कारपोरेट खेती को बढ़ावा देने का बनाया नियम किसान सभा के जिला प्रधान प्रीत सिंह ने बताया कि सरकार की नई नीति से किसानों की जमीनों को हथियाने के लिए कारपोरेट खेती को बढ़ावा देने का नियम बना दिया है। बिजली कानूनों के माध्यम से स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। इसलिए इन लंबित मांगों को हल करवाने के लिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर हर वर्ष की भांति किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर उतरेंगे।
ट्रैक्टर व बाइक मार्च का ये रहेगा रूट किसान सभा के नेताओं ने बताया कि रोहतक में किसान नई अनाज मंडी में एकत्रित होकर भिवानी चुंगी, पुराना बस स्टैंड, भिवानी स्टैंड होते हुए दिल्ली बाई पास पर मार्च का समापन करेंगे। किसानों ने ट्रैक्टर मार्च के लिए गांव सुनारियां, बलम, ककराना, मांढौधी, मायना व शिमली में ग्रामीणों को जागरूक किया।