गणेश चतुर्थी के पहले दिन ही भक्तों की भीड़ से भक्तिमय हुआ बिशुनपुरा शहर

0
415

बिशुनपुरा से अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट – बिशुनपुरा पुरानी बाजार स्थित शिव चबूतरा के पास हर साल के भांति इस साल भी भगवान श्री गणेश की बहुत हीं विशाल प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना के लिए हजारों की संख्या में भक्तों के भीड़ बिशुनपुरा वासियों को देखने को मिला और इस पूजा में यहां के लोग बहुत ही बढ़-चढ़ के पूजा में भाग लेते हुए भी नजर आए. अध्यक्ष- विकास गुप्ता,कोषाध्यक्ष- सचिन सोनी, सचिव – अमन भंडारी, उपाध्यक्ष- सुनील गुप्ता उपकोसाध्यक्ष- किशन गुप्ता, उप सचिव – गौतम गुप्ता एवं अन्य।यह पूजा गणेश पूजा महोत्सव (नव युवक संघ )पुरानी बाजार बिशुनपुरा के द्वारा मनाई जा रही है.गणेश चतुर्थी हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है जो भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन लोग भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं और उन्हें विधि-विधान से पूजते हैं. हिंदू धर्म में माना गया है कि भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से व्यक्ति के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। साथ ही गणेश जी की कृपा से सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे होते हैं गणेश चतुर्थी को गणपति बप्पा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। घर और पूजा पंडाल में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाती है। उनके आगमन को लेकर भक्तों के बीच काफी हर्षोल्लास का माहौल है। गणपति बप्पा के स्वागत में ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाई जा रही है और यहां का आरती के समय का नजारा बहुत ही अद्भुत नजारा होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here