गया के डुमरिया और इमामगंज थाना क्षेत्र के घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में जिला पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई में भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। ऑपरेशन में पुलिस ने 3 संदिग्ध नक्सलियों को भी पकड़ा है।
.
गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने कादिरगंज, विजैनी, टुटीताड़ सहित अन्य दुर्गम इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान लगभग 400 कारतूस, 4 हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक और बारूद जब्त किए। जंगल से एक शक्तिशाली आईईडी बरामद कर उसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
पकड़ाए 3 संदिग्ध नक्सलियों से पूछताछ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सलियों से कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है, जिससे संगठन के अन्य सदस्यों तक पहुंचना पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए आसान होगा।
जंगल में जिला पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई।
मामले में ज्यादा जानकारी अधिकारियों ने नहीं दी
हालांकि, कोई भी अधिकारी इस मामले पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। एसएसपी आनन्द कुमार ने फोन पर जवाब नहीं दिया, लेकिम इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया। इसकी आधिकारिक जानकारी शुक्रवार को दी जाएगी।
इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में अपनी गतिविधियां और तेज कर दी हैं। जंगल और पहाड़ी इलाकों में लगातार छापेमारी और सर्च ऑपरेशन जारी है।