गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस की टीम।
गया जिले के चंदौती थाना इलाके में हुई फायरिंग और हत्या के आरोपी, 50 हजार के इनामी अपराधी फोटु कुमार उर्फ फोटु यादव को पुलिस ने दबोच लिया है। फोटु की गिरफ्तारी को लेकर SSP के निर्देश पर बनाई गई विशेष टीम ने उसे शेरघाटी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से पकड
.
एएसपी ने बताया कि फोटु यादव कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वो शेरघाटी बस स्टैंड के आसपास मौजूद है। सूचना मिलते ही विशेष टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इस बात की भनक लगते ही पुलिस को देखकर फोटु मौके से भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बलों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम फोटु कुमार उर्फ फोटु यादव, निवासी जगनडी, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा (झारखंड) बताया।
आपराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस
बताते चलें कि 29 अक्टूबर 2024 को इंग्लिश गांव के पास फायरिंग में एक युवक को गोली मारी गई थी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में चंदौती थाने में FIR दर्ज हुई थी और फोटु की संलिप्तता सामने आई थी। इसी मामले में पहले तीन अन्य आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। फोटू यादव की तलाश तेजी से की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि फोटु के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अन्य फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।