गया जिले में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का आयोजन खेलो इंडिया यूथ गेम्स 3 से 15 मई तक होगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों का पूरा खाका खींच लिया है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बिपार्ड सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग कर व्यवस्
.
बिपार्ड और आईआईएम परिसर में सात पारंपरिक खेल मलखंब, कालारिपायत्तु, योगासन, गतका, खो-खो, टैंग-टा और स्विमिंग होंगे। 2200 से अधिक खिलाड़ी औ सहायक कर्मी इसमें शामिल होंगे। गया समेत बिहार के 5 जिलों में इसका आयोजन होगा।
तीन नियंत्रण कक्ष बनाए गए
कलेक्ट्रेट, बिपार्ड और आईआईएम में तीन अलग-अलग नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। जिनमें सभी विभागों के कर्मी तीन पालियों में तैनात रहेंगे। नियंत्रण कक्ष 27 अप्रैल से पूरी तरह एक्टिव रहेंगे। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए 13-15 हॉस्टल चिन्हित किए गए हैं। हर हॉस्टल में एक नोडल अधिकारी तैनात रहेंगे।
आवास, भोजन, सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रोजाना बेडशीट, तकिया कवर बदले जाएंगे। शौचालयों की सफाई होगी। बिपार्ड में दिन में तीन बार गंगाजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक को पार्किंग, ड्रॉप गेट और सुरक्षा तय करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला परिवहन पदाधिकारी को हेल्प डेस्क और पर्याप्त वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पीएम करेंगे उद्घाटन
बता दें, इस तरह का आयोजन बिहार में पहली बार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह का उद्घाटन करेंगे। हालांकि पीएम मोदी किस जिले में सामरोह में शामिल होंगे। ये अभी क्लियर नहीं है। गया प्रशासन की मुस्तैदी इस खेल महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है।