Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeबिहारगया में ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार: खेप ले...

गया में ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार: खेप ले जाने की सूचना पर पुलिस ने किया वाहन जांच, दो की निशानदेही पर तीसरा पकड़ाया – Gaya News



गया पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बांके बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने 436 ग्राम ब्राउन शुगर, 2815 ग्राम ब्राउन शुगर बनाने वाले केमिकल, मशीन, एक बाइक और 2 मोबाइल के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी एसएसप

.

एसएसपी ने बताया कि बांके बाजार पुलिस को सूचना मिली कि इमामगंज-शेरघाटी मार्ग से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने थाना गेट के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक बाइक सवार 2 युवक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगे। शक होते ही पुलिस ने तुरंत पीछा कर दोनों को घेर कर पकड़ा।

पूछताछ में दोनों की पहचान दशरथ सिंह (साठ बेला) और मुरारी कुमार (लठकुट्टा) के रूप में हुई। जब उनकी बाइक (BR-02-BJ-9460) की तलाशी ली गई, तो डिक्की से 436 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। दोनों के पास से एक-एक एंड्रॉयड मोबाइल भी मिला।

कहां डिलीवरी करने थी, स्पष्ट नहीं

पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि वे नशे की बड़ी खेप लाने और सप्लाई करने के धंधे में लगे हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने छकरबंधा थाना क्षेत्र के कोकना गांव में छापेमारी कर तीसरे आरोपी रंजीत कुमार भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया।

जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, तो वहां से ब्राउन शुगर बनाने वाली 2 मशीनें, एक हाइड्रोलिक जैक और 2815 ग्राम केमिकल बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ब्राउन शुगर की डिलीवरी के लिए निकले थे, लेकिन डिलीवरी का स्थान और आदमी तय नहीं था। स्थान तय किए जाने के पहले पुलिस ने पकड़ लिया।

तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी

बांके बाजार थाने में NDPS एक्ट की धारा 20/22 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की मानें तो इस गिरोह के और भी लोग रडार पर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular