धूप से बचने के लिए छाता लेकर जाते बच्चे।
गया में भीषण गर्मी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बीते कुछ दिनों में गया का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। 43 डिग्री के आसपास है। गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही हैं। इसी को देखते हुए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने गुरुवार शाम बड़ा फैसला लिया है
.
डीएम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अब कक्षा 10 तक के छात्रों के लिए पढ़ाई का समय घटा कर सुबह 11:30 बजे तक कर दिया गया है। यह आदेश प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और जिले भर के कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होगा।
आदेश न मानने वाले स्कूल पर होगा कार्रवाई
डीएम ने साफ कहा है कि दोपहर के समय बढ़ते तापमान से बच्चों की सेहत पर असर पड़ सकता है, इसलिए ये फैसला लिया गया है। उन्होंने स्कूल और कोचिंग संचालकों से सख्ती से पालन कराने की बात कही है। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि स्कूल प्रबंधन इस मसले के प्रति किसी प्रकार की कोई कोताही बरतते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
डीएम डॉ. त्यागराजन ने आम जनता से भी अपील की है कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी की गई हीट वेव एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें। धूप में निकलने से बचें, जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं और पानी की मात्रा बढ़ाएं।
गौरतलब है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार अप्रैल में ही भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और चढ़ सकता है। ऐसे में सतर्कता ही सुरक्षा है।