गया के कोंच थाना क्षेत्र में हत्या हुई थी। पुलिस ने महज 2 घंटे में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार को वादी विवेक कुमार ने शिकायत दी कि वह सड़क किनारे गेहूं भून रहा था।
.
इसी दौरान रमेश मिस्त्री अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और भुना हुआ गेहूं मांगने लगा। जब मना किया गया, तो उसने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान वादी के फूफा ने बीच-बचाव किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनकी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस की रणनीति और कार्रवाई
डीएसपी टिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में कोंच थाना प्रभारी, अन्य पुलिसकर्मी और गया पुलिस की तकनीकी शाखा को शामिल किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और सूचना संकलन कर महज 2 घंटे में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
1. रमेश मिस्त्री – मिठापुर, कोंच, गया, 2. अभिषेक शर्मा – सोहराय, सकुराबाद, जहानाबाद, 3. शिव कुमार – झिकटिया, बंधया, औरंगाबाद, 4. धनंजय शर्मा – आकोपुर, रामपुर चौरम, अरवल, 5. कपिल मिस्त्री – मिठापुर, कोंच, गया, 6. राजेश शर्मा – तेतारपुर, पंचानपुर, गया, 7. पंकज कुमार – हरिगंवा, उपहारा, औरंगाबाद। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।