गया शहर के कई इलाकों में 10 अप्रैल यानी आज करीब 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। बिजली विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 11 केवी 7 नंबर फीडर को बंद कर ब्रेकर बदला जाएगा। यह कार्य सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। यही वजह है
.
इस दौरान चंदौती मोड़, गया कॉलेज, बुद्धा कॉलोनी और शास्त्री नगर के कुछ हिस्सों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। विभाग ने कहा है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गेवालबिगहा फीडर और पुलिस लाइन फीडर से बिजली दी जाएगी, लेकिन इसके बावजूद कुछ इलाकों में बिजली कटौती हो सकती है।
पुराने ब्रेकर को हटाकर नया ब्रेकर लगाया जाएगा
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर फीडर को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। पुराने ब्रेकर को हटाकर नया ब्रेकर लगाया जाएगा, जिससे भविष्य में बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्कतें कम होंगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इस दौरान जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें। ताकि बिजली के नहीम होने की वजह से किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने कहा कि समय से पहले सूचना मिलना अच्छा है, लेकिन गर्मी के मौसम में छह घंटे तक बिजली का न होना परेशानी भरा सबब है। छात्रों और व्यापारियों को भी इससे दिक्कत होगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी समस्या की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर या स्थानीय पावर सब स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।