Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeछत्तीसगढगरियाबंद में महिला ने आग लगाकर किया सुसाइड: बेटियों ने बताया...

गरियाबंद में महिला ने आग लगाकर किया सुसाइड: बेटियों ने बताया – दादी को बेटा चाहिए था, पापा मां को शराब पीकर मारते थे – Gariaband News


गरियाबंद में एक महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतिका के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।

.

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत परसदा की रहने वाली नंदनी बाई देवांगन को उसका पति रोज शराब पीकर पीटता था। वहीं उसकी सास बेटा नहीं होने के कारण रोज उसे को ताना दिया करती थी। इस शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आठ नवंबर को घर के एक कमरे में खुद पर मिट्टी तेल छिड़ककर नंदनी ने आग लगा ली।

नंदनी की चीख सुनकर मोहल्ले के लोगों ने कमरे का दरवाजा का तोड़कर उसे बाहर निकाला। नंदनी को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया। अधिक जलने के कारण नंदनी को प्राथमिक उपचार के बाद डीकेएस हास्पिटल रायपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतिका की बेटियों ने बताया – दादी मरने को कहती थी, पापा मारते थे

इस पूरी घटना की जानकारी होने पर नंदनी के मायके वाले फिंगेश्वर थाना पहुंचे। नंदनी की मां रूखमणी बाई देवांगन ने बताया कि उसका पति सोहन देवांगन शराब पीकर आए दिन उससे मारपीट करता था। चैत्र नवरात्रि के समय भी उसे बुरी तरह से मारा था।

इसके बाद पुलिस ने नंदनी के पिता और भाई का बयान भी दर्ज किया। वहीं नंदनी की आठ साल और पांच साल की दोनों बेटियों का भी बयान रिकार्ड किया गया है। दोनों बेटियों ने पुलिस को बताया कि

“दादी दशोदा उर्फ पुन्नी बाई आए दिन मां को गाली दिया करती थी। वो उनसे कहती थीं कि तुम हमें लड़का नहीं दे पाई। हमें तुमसे कोई मतलब नहीं है। तुम मर जाओगी तो दूसरी बहू घर ले आएंगे। वहीं पिता सोहन देवांगन भी मां को बेटा नहीं होने पर उन्हें मारते थे। दादा मस्तु देवांगन भी अक्सर मां से लड़ते थे।”

पुलिस ने जांच के बाद पति, सास-ससुर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बयान और अपनी जांच के आधार पर नंदनी के पति सोहन देवांगन, सास दशोदा उर्फ पुन्नी बाई और ससुर मस्तु देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया है।

फिंगेश्वर पुलिस ने आरोपी परिजनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेजा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular