रेल प्रशासन गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल कई स्पेशल ट्रेनें संचालित करने जा रहा है। ये सभी ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी।
.
जानते है कि कौन कौन सी स्पेशल ट्रेन लखनऊ से होकर गुजरेंगी.…
1. ट्रेन नंबर 01123/01124 (LTT-MAU-LTT):
यह ट्रेन मुंबई से मऊ तक जाएगी और वापसी के लिए चलेगी। ट्रेन शुक्रवार और रविवार को चलेगी जो क 6 अप्रैल से 29 अप्रैल तक संचालित होगी। वही मुंबई से मऊ जाने वाली ट्रेन रविवार और मंगलवार को 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलेगी (10 जून) को छोड़कर। यह ट्रेन लखनऊ मंडल के पीसीओआई-बीएसबी-जेएनयू-एआरजे रूट पर चलेगी।
वही इस ट्रेन में 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 2 एसएलआरडी कोच होंगे।
2. ट्रेन नंबर 02269/02270 (LKO-CPR-LKO):
यह ट्रेन लखनऊ से छपरा और वापसी के लिए चलेगी। वही यह ट्रेन 27 मार्च से 26 अप्रैल तक चलेगी। इसमें 8 वंदे भारत रेक कोच होंगे। जोकि लखनऊ मंडल के एसएलएन-बीएसबी-जीसीटी-बीयूआई रूट पर चलेगी।
3. ट्रेन नंबर 01053/01054 (LTT-BSBS-LTT):
यह ट्रेन मुंबई से वाराणसी और वापसी के लिए चलेगी मुंबई से वाराणसी जाने वाली ट्रेन बुधवार और गुरुवार को 9 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। वही वाराणसी से मुंबई जाने वाली ट्रेन गुरुवार और शुक्रवार को 10 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी।यह ट्रेन लखनऊ मंडल के वीएचके-बीएसबी-बीएसबीएस रूट पर चलेगी।
इस ट्रेन में 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 2 एसएलआरडी कोच होंगे (कुल 22 आईसीएफ कोच)।
4. ट्रेन नंबर 01431/01432 (PUNE-GCT-PUNE):
यह ट्रेन पुणे से गंगापुर सिटी और वापसी के लिए चलेगी।पुणे से गंगापुर सिटी जाने वाली ट्रेन शुक्रवार और मंगलवार को 8 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। वही गंगापुर सिटी से पुणे जाने वाली ट्रेन रविवार और गुरुवार को 10 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी।यह ट्रेन लखनऊ मंडल के पीसीओआई-बीएसबी-जेएनयू-एआरजे रूट पर चलेगी।
इस ट्रेन में 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 2 एसएलआरडी कोच होंगे (कुल 22 आईसीएफ कोच)।
5. ट्रेन नंबर 01415/01416 (PUNE-GCT-PUNE):
यह ट्रेन पुणे से गंगापुर सिटी और वापसी के लिए चलेगी।पुणे से गंगापुर सिटी जाने वाली ट्रेन शनिवार को 5 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। वही गंगापुर सिटी से पुणे जाने वाली ट्रेन सोमवार को 7 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी।यह ट्रेन लखनऊ मंडल के वीएचके-बीएसबी-जेएनयू-एआरजे रूट पर चलेगी।
इस ट्रेन में 16 सामान्य श्रेणी/सामान्य द्वितीय श्रेणी/सामान्य वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआरडी कोच होंगे (कुल 18 आईसीएफ कोच)।
6. ट्रेन नंबर 01079/01080 (LTT-MAU-LTT):
यह ट्रेन मुंबई से मऊ और वापसी के लिए चलेगी। वही मुंबई से मऊ जाने वाली ट्रेन सोमवार को 7 अप्रैल से 23 जून तक चलेगी। मऊ से मुंबई जाने वाली ट्रेन 9 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी।यह ट्रेन लखनऊ मंडल के वीएचके-बीएसबी-जेएनयू-एआरजे रूट पर चलेगी।
इस ट्रेन में 20 सामान्य श्रेणी/वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी/सामान्य वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच होंगे (कुल 22 आईसीएफ कोच)।
7. ट्रेन नंबर 01701/01702 (JBP-AYC-JBP):
यह ट्रेन जबलपुर से अयोध्या और वापसी के लिए चलेगी। यह ट्रेन बुधवार को 02 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी। वही ट्रेन गुरुवार को 3 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी।यह ट्रेन लखनऊ मंडल के वीएचके-बीएसबी-जेडबीडी-जेएनयू-एसएचजी-एवाई रूट पर चलेगी।
इस ट्रेन में 2 एसएलआर/डी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच होंगे (कुल 17 कोच)।