Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeछत्तीसगढगर्मी में सड़क पर निकला नाग सांप...VIDEO: बालोद में लोगों ने...

गर्मी में सड़क पर निकला नाग सांप…VIDEO: बालोद में लोगों ने नारियल-अगरबत्ती से की पूजा, पैसे भी चढ़ाए, दो घंटे तक घेरकर किया परेशान – Balod News



बालोद में सड़क पर निकले सांप की लोगों ने की पूजा

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अजीब घटना सामने आई, जहां उमस और गर्मी से बाहर निकले एक सांप को लोगों ने टॉर्च और गाड़ियों की रोशनी दिखाकर घेर लिया। तेज रोशनी से सांप असहज हो गया, तो लोगों ने उसे नाराज मानते हुए अगरबत्ती और नारियल चढ़ाकर पूजा शुरू कर दी,

.

इतना ही नहीं लोग हर हर महादेव और बूढ़ा देव भगवान के जयकारे लगाने लगे। करीब दो घंटे तक सांप को घेरकर परेशान किया गया। जिसके बाद वह किसी तरह खेत में वापस चला गया।

साक्षात देवता का रूप मानकर की पूजा यह घटना बालोद-अर्जुन्दा मुख्य मार्ग के ग्राम सांकरा (जगन्नाथपुर) की है, जहां पुल के पास सड़क किनारे एक सांप आकर बैठ गया। राहगीरों ने जब उसे घेरा, तो वह फन फैलाकर सतर्क हो गया। लोगों ने इसे साक्षात देवता का रूप मानकर पूजा शुरू कर दी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई।

मौसम में हुए बदलाव से बाहर आ रहे सर्प सैकड़ों सांपों को रेस्क्यू कर लोगों को जागरूक करने वाले सर्पमित्र जग्गू ढीमर बताते हैं कि मौसम में बदलाव और तेज उमस के कारण सांपों के बाहर निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। वे आमतौर पर ठंडी और नम जगहों की तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें आराम और भोजन मिल सके।

आक्रामक हो सकता था नाग, दूर रहें सुरक्षित रहेंगे सर्पमित्र जग्गू ढीमर बताते हैं कि ऐसी हरकतों से सांप आक्रामक हो सकता था। उसे घेरना या परेशान करना खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि खुद को असुरक्षित महसूस करने पर वह हमला भी कर सकता है। इसलिए नाग से दूरी बनाए रखें और बेवजह उसे न छेड़ें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular