कार में गर्लफ्रेंड के साथ बात कर रहे बीसीए छात्र को चार युवकों ने पकड़ लिया। मोबाइल और 10 हजार रुपये लूट लिए। गर्लफ्रेंड को उतारने के बाद युवक छात्र की कार लूटकर फरार हो गए। छात्र ने पुलिस को गलत सूचना दी। जांच में पूरे मामले की सच्चाई सामने आई। पुलिस
.
मेरठ के ईव्ज क्रासिंग निवासी कार्तिक गर्ग विद्या नालेज पार्क में बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। 22 दिसंबर को वह कार में अपनी महिला मित्र के साथ गंगानगर थाना क्षेत्र में बिजनौर हाईवे पर बात कर रहा था। इसी बीच चार युवक वहां पहुंच गए। चारों ने कार्तिक और उसकी महिला मित्र की फोटो खींच ली। महिला मित्र को कार से जाने दिया।
कार्तिक को धमकी देकर 10 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद कार्तिक का मोबाइल छीनकर उसकी कार लूटकर ले गए। कार्तिक ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। अपने दोस्त आयुष को बुला लिया। इसके बाद उन्होंने भावनपुर पुलिस को बताया कि वह डिवाइडर रोड स्थित बीएनजी स्कूल के सामने खड़ा था। 4 युवक आए और मोबाइल व कार लूटकर ले गए। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो मामला सामने आया कि कार्तिक ने गलत जानकारी दी थी, वह अपनी महिला मित्र के साथ कार में था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। एक आरोपी हापुड़ का रहने वाला है, वह गंगानगर में जिम चलाता है। उसके बाकी दोस्त सहारनपुर और मेरठ के रहने वाले हैं। पुलिस पूरे मामले का बुधवार को खुलासा कर सकती है।