Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeबिहारगलती के बाद SORRY से मामला दबाना चाह रही पुलिस: पेट्रोल...

गलती के बाद SORRY से मामला दबाना चाह रही पुलिस: पेट्रोल पंप कर्मियों को पीटा था, नोजल मैन पर भड़क गया था स्कूटी सवार, बुलाई पुलिस – Gaya News


गया में शुक्रवार रात 10 बजे पेट्रोल पंप कर्मियों की पुलिस वालों ने पिटाई कर दी। पंप पर एक दंपती स्कूटी से आएं थें। स्कूटी फोर व्हीलर वाले नोजल के पास खड़ी कर पेट्रोल मांगा था। कर्मी ने उनसे कहा आप टू व्हीलर वाले नोजल के पास जाएं।

.

फोर व्हीलर और टू व्हीलर के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। इस बात पर स्कूटी सवार शख्स ने ज्यूडिशियरी में जॉब करने की हनक दिखाई और पुलिस को बुला लिया। पुलिस आई तो मामले को बिना समझे नोजल कर्मी अखिलेश, बंटी और बबलू की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज के पास स्थित पेट्रोल पंप की है।

मामला जब बढ़ने लगा तो अफसर माफी की बात कह रहे। आज शाम उन पुलिसकर्मियों को माफी मांगने के लिए पंप पर लाया जाएगा। अब देखना है कि शाम में क्या होता है।

पेट्रोल पंप पर पहुंची पुलिस ने कर्मियों को पीटा।

दूसरे नोजल से पेट्रोल लेने के लिए कहा था

पीड़ित अखिलेश ने कहा कि हर बड़े पेट्रोल पंप पर छोटी और बड़ी गाड़ियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाती है। शुक्रवार की रात स्कूटी सवार दंपती फोर व्हीलर वाले नोजल पर आए थे। मैंने उन्हें दूसरी तरफ जाकर पेट्रोल लेने के लिए कहा तो वे भड़क गए।

उन्होंने सबक सिखाने की धमकी दी और पुलिस को फोन लगाया। कुछ ही मिनट में पुलिस भी आ गई थी। एक मोटा सा पुलिस का जवान ने बिजली के मोटे तार से पिटाई शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों के साथ सिविल लाइन का एक दारोगा भी मारपीट करने लगा। पुलिस वालों ने कहा कि स्कूटी सवार को पहचान लो, कचहरी के साहब हैं। नहीं तो उल्टा टांग देंगे।

सुबह अफसर आए थे

पेट्रोल पंप के ऑनर मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस वालों ने हमारे पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट की है। आज सुबह पुलिस के कुछ अफसर आएं थें। मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों से माफी मांगने की बात कह रहे थें।

वे कहकर गए कि शाम को उन पुलिस कर्मियों को साथ लेकर आएंगे। माफी मंगवाने की बात कही है।

मिर्जा गालिब कॉलेज के पास स्थित पेट्रोल पंप जहां हुई मारपीट।

मिर्जा गालिब कॉलेज के पास स्थित पेट्रोल पंप जहां हुई मारपीट।

QuoteImage

पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ की गई है। रात का समय था। पेट्रोल पंप पर भीड़ नहीं थी तो पेट्रोल कर्मी को फोर व्हीलर वाले प्वाइंट से पेट्रोल दे देना चाहिए था। हालांकि घटना के वक्त रियल में क्या हुआ, क्यों बात बिगड़ी, इस बाबत अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। -पीएन साहू, डीएसपी

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular