Wednesday, May 28, 2025
Wednesday, May 28, 2025
Homeबिहारगला का इलाज कराने जा रहे थे, कटी गर्दन: आग चल...

गला का इलाज कराने जा रहे थे, कटी गर्दन: आग चल रही जुगाड़ गाड़ी अचानक रुकी, लोहे का चदरा शीशा तोड़ते हुए कार में घुसा – Begusarai News


बेगूसराय में NH-31 फोरलेन पर मंगलवार को हादसा हो गया। खगड़िया से इलाज कराने बेगूसराय आ रहे शख्स की मौत हो गई। मृतक के बेटे और एक साथी घायल हो गए हैं। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में सनहा के पास की है।

.

मृतक की पहचान खगड़िया जिला के महेशखूंट थाना क्षेत्र स्थित मादरपुर निवासी श्रवण पासवान (55) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि श्रवण पासवान अपने दोस्त नीरज कुमार और बेटे सूरज कुमार के साथ अपने गर्दन का इलाज कराने कार से बेगूसराय आ रहे थे।

इसी दौरान एनएच-31 फोरलेन पर लोहे का चदरा से लदी जुगाड़ गाड़ी अचानक रुक गई। पीछे से कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में चदरा कार का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गया, जिसमें आगे की सीट पर बैठे श्रवण पासवान का गला कट गया, उनकी मौत हो गई।

जबकि, ड्राइवर नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, उनका भी गला कटा है। कार की पीछे की सीट पर बैठा श्रवण का बेटा सूरज कुमार भी जख्मी हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घायल ड्राइवर को इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल।

घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कार के आगे के हिस्से से चदरा किस तरह घुस गया और सीट पर बैठे श्रवण कुमार के गला को काट दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular