जितेंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग
दुर्ग जिले में गांजा तस्करों से सांठगांठ के आरोपी आरक्षक को सस्पेंड किया गया है। पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ आरक्षक विजय धुरंधर पर NDPS प्रकरण में आरोपियों को सहयोग पहुंचाने का आरोप है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने ये कार्रवाई की है।
.
जानकारी के मुताबिक पुरानी भिलाई पुलिस ने पुरैना बस्ती में 30 मार्च को कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 13 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। जब आरोपियों से पूछताछ की गई और उनकी कॉल डिटेल को खंगाला गया तो पता चला कि आरक्षक विजय धुरंधर उनके टच में था।
पुलिस अधीक्षक ने जारी किया निलंबन आदेश
इतना ही कार्रवाई के समय भी उसने आरोपियों को सूचना देकर अलर्ट करने की कोशिश की। इस संदेह के चलते दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने उसे सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन में अटैच किया है। निलंबन अवधि में आरक्षक क्रमांक 1654 विजय धुरंधर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
2 प्रधान आरक्षक सहित डीएसपी पर हो चुकी है कार्रवाई
20 दिन पहले ही दुर्ग एसपी ने ऐसे ही एक गांजा के प्रकरण में आरोपियों से लेनदेन को लेकर ACCU में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक शगीर अहमद खान और अजय गलोत को सस्पेंड किया था। इतना ही नहीं इस मामले में डीएसपी क्राइम हेम प्रकाश नायक को भी वहां से हटा दिया गया था।
एसपी ने गांजा के प्रकरण में आरोपियों को लाभ पहुंचाने की संदिग्ध भूमिका के चलते इन्हें नोटिस जारी किया था। नोटिस का सही जवाब ना मिल पाने के बाद उन्होंने 11 मार्च को यह कार्रवाई की थी।
इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए…
1- 3 पुलिसकर्मियों पर SP का एक्शन, एक ASI सस्पेंड:दुर्ग में एक ASI और महिला प्रधान आरक्षक लाइन अटैच, रिपोर्ट न लिखने पर कार्रवाई
दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने उनके निर्देशों का पालन न करने और न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने मामले में 2 ASI और एक महिला आरक्षक पर कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने ASI संजय कुमार साहू को सस्पेंड, ASI सुभाष चंद्र बोरकर और महिला आरक्षक नूतन साहू को लाइन अटैच किया है। यहां पढ़िए पूरी खबर
2 – एक सिपाही मारपीट और 2 गांजा केस में सस्पेंड:दुर्ग एसपी ने दो प्रधान आरक्षक समेत तीन आरक्षकों पर लिया एक्शन
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एसीसीयू (क्राइम ब्रांच) में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक और जामुल थाने में पदस्थ एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। तीनों को सस्पेंशन अवधि में पुलिस लाइन अटैच किया गया है।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, एसीसीयू टीम ने गांजा केस में एक कार्रवाई की थी। उस कार्रवाई में वहां पदस्थ प्रधान आरक्षक शगीर अहमद खान और अजय गहलोत की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। जब इस मामले की शिकायत दुर्ग एसपी से की गई तो उन्होंने दोनों प्रधान आरक्षकों को नोटिस दिया। यहां पढ़िए पूरी खबर