गाजियाबाद1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गाजियाबाद में बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई-रिक्शा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश सरकार के आदेश पर 1 अप्रैल से शुरू हुआ यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा।
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद राय ने बताया कि अभियान के तहत तीन श्रेणियों के ई-रिक्शा पर कार्रवाई की जा रही है। पहला, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है। दूसरा, जिनका चालक नाबालिग है। तीसरा, जिनके पास पूरे कागजात नहीं हैं।
अभियान की शुरुआत से अब तक ट्रैफिक पुलिस ने 255 ई-रिक्शा का चालान किया है। साथ ही 83 ई-रिक्शा को सीज भी किया गया है। पुलिस विशेष रूप से नाबालिग चालकों और अधूरे कागजात वाले वाहनों पर नजर रख रही है।
एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ई-रिक्शा संचालन के लिए कोई निर्धारित नीति नहीं है। इस कारण इनके रूट भी तय नहीं किए जा सकते। फिर भी शासन के आदेश का पालन करते हुए नियम-विरुद्ध चल रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई जारी रहेगी।