गाजियाबाद में रजापुर गांव में दशहरा पूजन के बाद एक हादसा हो गया, जिसमें वार्ड नंबर 18 की पार्षद शशि सिंह घायल हो गईं। घटना के अनुसार, दशहरा पूजन के लिए निकाली गई डबल बैरल गन गलती से चल गई, जिससे निकले छर्रे शशि सिंह के हाथ में लगे और उनके हाथ में गंभ
.
हादसे के बाद शशि सिंह को तत्काल यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका ऑपरेशन चल रहा है। शशि सिंह की उम्र 43 साल है और वह अपने पति डॉक्टर पवन गौतम के साथ दशहरा मनाने अपने ससुर के घर रजापुर गांव आई थीं।
गन रखी जा रही थी, तभी हुआ हादसा पवन गौतम ने बताया कि दशहरा पूजन के लिए उनके पिता की डबल बैरल गन निकाली गई थी। पूजा समाप्त होने के बाद जब गन को वापस रखा जा रहा था, तभी अचानक से गन चल गई और शशि सिंह को चोट लगी। पवन ने स्पष्ट किया कि गन उनके पिता की है और वे इसे अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं।
पुलिस ने किया मौका मुआयना घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। एसीपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद रजापुर गांव में दशहरे की खुशियों में अचानक गम का माहौल बन गया। लोगों में इस हादसे को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं और सभी शशि सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।