मारपीट करता युवक, साथ में फावला लिए खड़ा युवक।
गाजियाबाद में एक परिवार पर हमला बोल दिया। सरेआम लाठी डंडे लेकर मारपीट की जा रही है। किसी के हाथ में लाठी डंडे हैं, तो कोई फावला लेकर सिर कलम करने चला।
.
वीडियो सामने आने के बाद मसूरी थाना पुलिस के लिए मौके पर पहुंची। अब पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर रही है।
दोनों पक्षों में होती मारपीट।
रास्ते को लेकर चल रहा है विवाद मारपीट की यह घटना गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के निडोरी गांव की है। जहां महराज का पड़ोस में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है।
यह गली संकरी है, जहां दोनों ही पक्ष मुस्लिम समुदाय से हैं। कभी रास्ते में बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी होती है तो कभी नाली में कूड़े को लेकर विवाद हो जाता है।
गुरुवार को दबंगों ने मारपीट कर दी। निर्माणाधीन घर के बाहर रास्ते में बल्ली लगी हैं, गनीमत रही कि वह नहीं गिरी। जिसमें महिलाओं के साथ भी मारपीट की। कोई लाठी लेकर मारपीट कर रहा है, तो किसी के हाथ में फावला है।

मारपीट में बीच बचाव करतीं महिलाएं।
कार्रवाई की जा रही इंस्पेक्टर मसूरी अजय कुमार का कहना है कि वीडियो एक दिन पहले निडोली गांव की है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। एफआईआर दर्ज कर मारपीट करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। जिसमें संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।