गाजियाबाद19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीसीटीवी में दिखा चोर।
मोदीनगर के दिल्ली-मेरठ मार्ग पर स्थित आकाश विहार कॉलोनी में चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया है। पूर्व बसपा विधायक मास्टर राजपाल सिंह के रिश्तेदार डॉ. सुधीर कुमार राठी के निर्माणाधीन मकान को चोरों ने निशाना बनाया।
चोर रात करीब 10 बजे मकान में घुसे। उन्होंने वहां से कॉपर वायर समेत करीब एक लाख रुपये का सामान चुरा लिया। चौकीदार के शोर मचाने पर चोर सामान लेकर फरार हो गए। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की पूरी करतूत कैद हो गई।
डॉ. सुधीर कुमार राठी ने बताया कि यह चार दिन के अंदर चोरी की दूसरी घटना है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय के अनुसार, पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।