गाजियाबाद पुलिस ने आज मंगलवार तड़के मुठभेड़ में 2 युवकों को एनकाउंटर में अरेस्ट किया है। जहां कौशाम्बी पुलिस ने दोनों लुटेरों के पैर में गोली मारी है। दोनों के खिलाफ अलग अलग थानों में लूट के केस दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, 2 सोने की चे
.
पुलिस के रोकने पर फायर झोंका
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा मय टीम के रूटीन चेकिंग में टीम बनाकर सेक्टर 2 की पुलिया पर चैकिंग की जा रही थी। तभी इन्दिरापुरम की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, एक काले रंग की बिना नम्बर प्लेट बाइक पर सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया। जहां दोनों युवक मोड़कर नीचे कच्चे रास्ते से एलेवेटिड के नीचे यूपी गेट पुल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो एक लुटेरे ने तमंचे से फायर झोंक दिया।
पुलिस ने भी फायरिंग की
पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे। जहां पुलिस ने दोनों के दौड़ाकर पैर में गोली मारी। दोनों ने पुलिस को बताया कि हम दिल्ली एनसीआर में जगह- जगह बाइक व स्कूटी बदल-बदल कर चेन व मोबाइल फोन लूट करते थे। कई महिलाओं के पर्स भी लूटे।
मौके पर पकड़े गए लुटेरे की तलाशी लेती पुलिस।
30 सेकेंड में ही लूट की वारदात
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों शातिर तरह के लुटेरे हैं। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में लूट की वारदात करते हैं। जहां सोने की चेन व कुंडल को बेचकर पैसों का बंटवारा कर लेते हैं। मोबाइल फोन भी सस्ते दामों पर दिल्ली में बेच देते हैं।
18 अप्रैल को शॉप्रिक्श मॉल के पास सुबह एक व्यक्ति से सोने की चेन छीनी। मार्च माह में 2 महिला से चेन छीनी। वसुंधरा से एक सड़क पर चलते व्यक्ति से आई फोन छीना। वसुंधरा में रेड लाइट शराब की दुकान के पास महिला से लूट की। इंदिरापुरम में एक मन्दिर के पास से जा रही महिला से पर्स व 3 मोबाइल लूटे। सेक्टर 16 में वसुंधरा से चेन छीनी। यह हाल की घटनाएं हैं। पुलिस ने पकड़े गए रामा उर्फ राहुल पुत्र हेमचन्द और इसके भाई श्यामा उर्फ साहिल निवासी दौलतपुर कुए वाली गली थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद को अस्पताल भिजवाया।