गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर गार्डन सोसाइटी में एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया। घटना रात के समय की है, जब एक महिला सोसाइटी में जा रही थी और अचानक पालतू रॉटवाइलर ने उस पर हमला कर दिया।
.
सोसाइटी के एओए अध्यक्ष अभिषेक पांडे के अनुसार, कुत्ते ने लंबे समय तक महिला पर हमला किया, जिससे उसका बायां हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। महिला की चीख-पुकार सुनकर जब दूसरी महिला उसे बचाने आई, तो कुत्ते ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों महिलाओं को बचाया गया और तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।
यह घटना इसलिए भी गंभीर है क्योंकि रॉटवाइलर एक प्रतिबंधित नस्ल का कुत्ता है। सोसाइटी प्रशासन ने पहले ही कुत्ते के मालिक को नोटिस जारी कर इसे सोसाइटी से हटाने को कहा था। मालिक ने कुत्ते को हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों, विशेषकर बच्चों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासी अब इस खतरनाक कुत्ते के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।