गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में छठ पूजा के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब गांव निवासी शुभम यादव (26) अपने परिवार के साथ छठ पूजा में शामिल होने के लिए पो
.
शुभम यादव पोखरे के पास हाथ-पैर धोने के लिए गया था, तभी वहां सजावट के लिए लगाए गए जनरेटर से बिजली सप्लाई वाले तार में अचानक करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से शुभम मौके पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की घटना की जानकारी मिलने के बाद नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना के कारणों की पूरी छानबीन की जा रही है।
परिजनों में मचा हड़कंप, प्रशासन ने की कार्रवाई शुभम की मौत के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और हर कोई इस हादसे पर हैरान था। प्रशासन ने घटना स्थल का दौरा किया और उचित कार्रवाई के लिए जांच के आदेश दिए हैं।