विनायक गोयल को ज्ञापन भी सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के गार्ड्स का आरोप है कि, नई संस्था BIS उन्हें काम से निकाल दिया है। संस्था की सुपरवाइजर ने उनसे कहा कि, MLA भी उनकी जेब में हैं। 10 लाख रुपए में उन्हें खरीद लिया गया है। इसलिए वे इस मामले में कुछ नही
.
आक्रोशित गार्ड्स ने MLA से जवाब मांगा है। इस पर विधायक ने कहा कि, मेरे ऊपर लगे सारे आरोप गलत हैं। मैंने गार्ड्स और BIS कंपनी के लोगों को बुलाया है। आमने-सामने बैठकर उनसे सीधी बात करूंगा। लेकिन पैसे लेने वाली बात झूठी है।
MLA से बातचीत करते हुए गार्डों का वीडियो वायरल हो रहा है।
बातचीत का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि, 2-3 दिन पहले गार्डस चित्रकोट विधानसभा से भाजपा MLA विनायक गोयल से मिलने गए थे। गार्ड्स उनके चैंबर में जमकर बरसे। गार्ड्स ने MLA से कहा कि, BIS कंपनी उनका जीवन बर्बाद कर रही है। काम से निकाल रही है।
ऐसे में उनकी और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति और दयनीय हो जाएगी। बेरोजगार हो जाएंगे। उनका साथ आप भी दे रहे हैं। गार्ड्स ने इसका वीडियो भी बना लिया। MLA से बातचीत करते हुए का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है।
जानिए क्या है मामला
बस्तर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी कर रहे करीब 50 से 60 गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया है। अब तक वो सभी CDO कंपनी के जरिए काम पर लगे थे। इनका आरोप है कि जब CDO की अवधि पूरी हुई तो नई कंपनी BIS आ गई।
अब इस कंपनी ने इन्हें ड्यूटी पर आने से मना कर दिया है। इनकी जगह नए लोगों की भर्ती की जा रही है। इनका कहना है कि अब हम फिर से बेरोजगार हो गए हैं। लंबे समय से काम कर रहे हैं इसलिए पहली प्राथमिकता हमें मिलनी चाहिए।