सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कर्माटांड में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जमीन की नापी के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई। इस घटना में कुल 11 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
दूसरे पक्ष ने जमीन मापी को मानने से इनकार कर दिया।
एक पक्ष की रेणु वर्मा के अनुसार, लेदा पंचायत के वर्तमान और पूर्व मुखिया की मौजूदगी में जमीन की नापी की जा रही थी। नापी पूरी होने के बाद दूसरे पक्ष के अनिल कुमार वर्मा और उनके साथी इसे मानने से इनकार कर दिया।
इसके बाद उन्होंने रेणु वर्मा के पति पर हमला कर दिया। जब परिवार के अन्य सदस्य बचाने आए, तो उन पर भी हमला किया गया। इस पक्ष से जितेंद्र वर्मा, भुनेश्वरी देवी, केशो वर्मा और जिंतामनी वर्मा घायल हुए।
विरोधी पक्ष के अमीन से विवाद हो गया
दूसरी तरफ, श्रीकांत कुमार का कहना है कि नापी के दौरान उनके विरोधी पक्ष के अमीन से विवाद हो गया। इसके बाद विरोधी पक्ष ने कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। श्रीकांत ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने सबसे पहले घायलों के इलाज की सलाह दी। इस पक्ष से अनिल कुमार वर्मा, बहादुर वर्मा, कालिया देवी, रीना देवी और अमिताभ वर्मा घायल हुए हैं।
अभी तक दोनों तरफ आवेदन नहीं मिला है: थाना प्रभारी
इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि जमीन की नापी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। सभी घायलों का इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। अभी तक दोनों तरफ आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर करवाई की जाएगी।