गिरिडीह में दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत
झारखंड के गिरिडीह में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर
.
मृतक की पहचान पीरटांड़ थाना क्षेत्र के परसबनी निवासी हीरालाल सोरेन के पुत्र संदीप सोरेन के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, संदीप पल्सर बाइक से अपने माता-पिता को घर छोड़ने के बाद मामा के घर पचंबा थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
स्थानीय मुखिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन से मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।