गिरिडीह के बिशनपुर स्थित सहयोग अस्पताल में एक प्रसूता की मौत के बाद परिवार ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया।
.
मृतका की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र की 25 वर्षीय सरती कुमारी के रूप में हुई है। सरती को प्रसव पीड़ा के बाद रात करीब 10 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह 8 बजे सीजेरियन से डिलीवरी हुई। बच्चा स्वस्थ है, लेकिन महिला की हालत बिगड़ गई।
इलाज का पूरा भुगतान लेने के बाद बताया मरीज की हालत गंभीर
परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने उन्हें मरीज की स्थिति की जानकारी नहीं दी। इलाज का पूरा भुगतान लेने के बाद ही बताया गया कि मरीज की हालत गंभीर है। जब परिजन विरोध करने लगे, तब उन्हें सरती की मौत की सूचना दी गई।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। पचम्बा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
परिजनों को पहले ही केस की जटिलता के बारे में सूचित कर दिया गया था: डॉक्टर
अस्पताल की संचालक डॉ. शीला वर्मा का कहना है कि कोई लापरवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि परिजनों को पहले ही केस की जटिलता के बारे में सूचित कर दिया गया था। वे खुद मरीज का इलाज कर रही थीं। सीजेरियन के बाद मरीज की स्थिति ठीक थी, लेकिन अचानक यह घटना हो गई।