Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeझारखंडगिरिडीह में रेलवे ट्रैक पर मिली लाश: पैर कटा शव मिलने...

गिरिडीह में रेलवे ट्रैक पर मिली लाश: पैर कटा शव मिलने से सनसनी, रात से ही गायब था बुजुर्ग – Giridih News



मृतक की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के काजीमघा गांव निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद वारिस के रूप में की गई।

गिरिडीह जिले के जमुआ स्थित रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का पैर कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची जमुआ पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही आगे की जांच में जुट गई है।

.

मृतक की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के काजीमघा गांव निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद वारिस के रूप में की गई। सुबह किसी व्यक्ति ने उसके शव को देखा और इसकी जानकारी आस पास के लोगों को दी, जिसके बाद इसकी जानकारी जमुआ पुलिस को दी गई। जमुआ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।

लोग हत्या की भी जात रहे आशंका

इधर, घटना की सूचना पर पहुंची मृतका की पत्नी रबुआ खातून ने कहा कि उसका पति दर्जी था। वह कल रात से ही घर से गायब था और बुधवार को उसे खबर मिली कि उसके पति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।

घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह के चर्चे हो रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मृतक शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर आ गया होगा और ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई होगी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मृतक की हत्या कर इसे आत्महत्या दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular