.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदापी चेतन साई में बुधवार की रात ससुर ने अपने बेटे के साथ आंगन में सोई बहू की टांगी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। बताया गया कि पति इतनी गहरी नींद में सो गया था कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उसके साथ सोई पत्नी की उसके ही पिता ने टांगी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी है। इस संबंध में गुआ थाना पुलिस पूछताछ के लिए पति चंद्र मोहन को गुआ थाना ले गई है। जहां पति से पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि मृतका रूईबारी गागराई की किसी बात को लेकर ससुर रामलाल से नहीं पटती थी। जिस कारण वह दूसरे घर में रहती थी। बताया गया कि रूइबारी का पति चंद्र मोहन गागराई राज्य से बाहर मजदूरी करता है। रूईबारी ने ससुर के साथ चल रहे विवाद के समाधान के लिए ही पति को दो-तीन दिन पूर्व फोन पर गांव बुला लिया था। विवाद का फैसला गुरुवार की सुबह गांव में पंच बुलाकर करना था। लेकिन ससुर ने सुबह होने से पहले ही आधी रात के बाद अपने बेटे के साथ आंगन में सो रही बहू की हत्या कर दी।