Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeविदेशगुजरात के पिता-बेटी की अमेरिका में हत्या: शराब स्टोर खोलते ही...

गुजरात के पिता-बेटी की अमेरिका में हत्या: शराब स्टोर खोलते ही आरोपी ने दोनों पर की फायरिंग, 7 साल पहले US शिफ्ट हुआ था परिवार


महेसाणा8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बीते गुरुवार (20 मार्च)  की घटना। शराब स्टोर में काम करते थे पिता-बेटी। - Dainik Bhaskar

बीते गुरुवार (20 मार्च) की घटना। शराब स्टोर में काम करते थे पिता-बेटी।

अमेरिका में भारतीयों पर हमलों का सिलसिला जारी है। इस बीच वर्जीनिया से एक और घटना सामने आई है, जहां गुजराती पिता और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 56 वर्षीय प्रदीप पटेल और उनकी 24 वर्षीय बेटी उर्वी एक शराब स्टोर में काम करते थे। बीते गुरुवार की सुबह प्रदीप और उर्वी ने स्टोर खोला ही था कि तभी एक अश्वेत शख्स ने दोनों पर गोलियों की बौछार कर दी और फरार हो गया।

पूरी रात दुकान के बाहर बैठा रहा था आरोपी प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उर्वी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात के दो घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि वारदात वाले दिन आरोपी शराब स्टोर के बाहर पूरी रात बैठा रहा था। सुबह स्टोर खुलते ही अंदर दाखिल हुआ और दोनों पर फायरिंग कर दी। आरोपी रात में स्टोर न खोलने की बात से नाराज था।

हत्या का आरोपी जॉर्ज फ्रेजियर वर्जीनिया।

हत्या का आरोपी जॉर्ज फ्रेजियर वर्जीनिया।

7 पहले अमेरिका गया था परिवार मूल रूप से गुजरात में महेसाणा जिले के कनोदा गांव में रहने वाले प्रदीप पटेल करीब 7 साल पहले पत्नी हंसाबेन और बेटी उर्वी के साथ अमेरिका में बस गए थे। वे और उनकी बेटी वर्जीनिया में एक शराब दुकान में काम करते थे। इससे पहले प्रदीपभाई की महेसाणा में इलेक्ट्रॉनिक शॉप थी।

स्टोर मालिक पाटेश पटेल ने कहा कि प्रदीप मेरे चचेरे भाई हैं। मेरा स्टोर प्रदीपभाई और उर्वी ही संभालते थे। गुरुवार सुबह मुझे फोन फोन पर हादसे की जानकारी मिली।

प्रदीपभाई और उनकी बेटी उर्वी की फाइल फोटो।

प्रदीपभाई और उनकी बेटी उर्वी की फाइल फोटो।

दूसरी बेटी अहमदाबाद और तीसरी कनाडा में रहती है महेसाणा के कानोदा में रहने वाले मृतक के चाचा चंदूभाई ने बताया कि प्रदीपभाई के बेटी उर्वी की तीन साल पहले ही अमेरिका में रहने वाले और मूल रूप से गुजराती युवक से शादी हुई थी। प्रदीपभाई की दूसरी बेटी अहमदाबाद और तीसरी बेटी कनाडा में रहती है।

महेसाणा के कानोदा में रहने वाले मृतक प्रदीपभाई के चाचा चंदूभाई।

महेसाणा के कानोदा में रहने वाले मृतक प्रदीपभाई के चाचा चंदूभाई।

स्टोर मालिक के चचेरे भाई थे प्रदीप स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के आरोपी जॉर्ज फ्रेजियर वर्जीनिया ने पूछताछ में बतााय कि वह रात में शराब लेने आया था, लेकिन स्टोर बंद था। वह इसी बात से गुस्सा था कि स्टोर रात में क्यों नहीं खुला था। इसीलिए वह रात भर स्टोर के बाहर बैठा रहा और सुबह दोनों को गोली मार दी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular