एमडी ड्रग्स तस्कर आरोपी वसीम उर्फ बाबा से जुड़े करीब एक दर्जन पैडलर्स की जानकारी आजाद नगर पुलिस ने जुटा ली है। आरोपी पिछले 10 साल से तस्करी में लिप्त था। उसने आजाद नगर क्षेत्र में अपना काफी बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया था। कई युवाओं को नशे का आदी बनाने
.
भोपाल पुलिस ने इस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जल्द ही भोपाल पुलिस की टीम इंदौर आएगी, क्योंकि आरोपी भोपाल में पकड़ाई ड्रग फैक्टरी के आरोपियों से भी जुड़ रहा है।
टीआई आजाद नगर विजय सिसोदिया ने बताया, आरोपी वसीम उर्फ बाबा (38) निवासी पुरानी जेल, बड़ा तस्कर है। करीब 10 साल पहले शहर में एमडी ड्रग्स की तस्करी शुरू करने वाला ये पहला आरोपी रहा है। इसी ने पूरे आजाद नगर के बाद इंदौर में इस ड्रग्स के रैकेट का संचालन शुरू किया था।
आजाद नगर क्षेत्र के कई युवा इसके नेटवर्क से जुड़े हैं। इनकी सूची बनाकर जल्द कार्रवाई की जाएगी। 3 हजार किलो एमडी के आरोपियों से जुड़े तार: टीआई सिसोदिया ने बताया कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 3 हजार किलो ड्रग्स पकड़ी गई थी, उसमें कोकीन, हेरोइन व एमडी ड्रग्स थी। उसमें पकड़े गए आरोपियों से भी इस आरोपी वसीम बाबा के कनेक्शन होना पता चले हैं। इसलिए गुजरात एटीएस ने इस पर केस दर्ज कर इसे फरार घोषित किया था।
21 संगीन अपराध दर्ज हैं आरोपी पर
करीब आधा दर्जन ड्रग पैडलर जो इससे जुड़े थे, उन्हें चिह्नित भी कर लिया है। इसके ऊपर 21 संगीन अपराध दर्ज हैं। राजस्थान में भी यह ड्रग तस्करी का आरोपी रहा है। रिमांड खत्म होने के बाद इसे जेल भेजा गया है, लेकिन आरोपी को लेकर भोपाल क्राइम ब्रांच जल्द इंदौर आने वाली है। वहां इस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इसके 22 अपराधों की जानकारी हाथ लग चुकी है।