Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeगुजरातगुजरात के 18 जिलों में मॉक ड्रिल शुरू: हजीरा के NTPC...

गुजरात के 18 जिलों में मॉक ड्रिल शुरू: हजीरा के NTPC प्लांट में सायरन बजा, जवान-फायर ब्रिगेड-एंबुलेंस और बस स्कॉड पहुंचा – Gujarat News


पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी के बाद भारत आज शाम राष्ट्रव्यापी ‘मॉक ड्रिल’ के लिए तैयार है। देशभर के चुनिंदा 244 जिलों में शाम 4 बजे सिविल डिफेंस की यह सिक्योरिटी ड्रिल हो रही है। इसमें गुजरात के 18 शहर भी शामिल हैं।

.

मॉक ड्रिल रात के 8 बजे तक होगी। इस दौरान आधे घंटे का ब्लैकआउट भी होगा। इन चार घंटों के दौरान लोगों को युद्ध की स्थिति में क्या करना चाहिए, इसकी समझ दी जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाया जाएगा और शाम 7:30 बजे से 9:00 बजे के बीच ब्लैकआउट भी रहेगा।

वडोदरा शहर में तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल वडोदरा शहर में तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। जिसमें जिले के मंजूसर जीआईडीसी के साथ शहर के इनऑर्बिट मॉल और ओएनजीसी मकरपुरा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीडीओ सहित स्टाफ के साथ इनऑर्बिट मॉल पहुंचे।

सयाजी अस्पताल के आपातकालीन विभाग को सतर्क कर दिया गया है। एनसीओटी विभाग में नियमित स्टाफ के अलावा दो अतिरिक्त चिकित्सा स्टाफ को शामिल किया गया है। 15 बिस्तरों वाला एक अतिरिक्त वार्ड तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त, दो अतिरिक्त एम्बुलेंस भी तैयार रहेंगी।

ग्रामीण अहमदाबाद में 6 स्थानों पर मॉक ड्रिल होगी अहमदाबाद ग्रामीण एसपी ओम प्रकाश जाट ने कहा कि यह मॉक ड्रिल हमारी तैयारी के साथ-साथ जन जागरूकता के लिए भी है। लोगों को कैजुअल्टी, फायर, रेस्क्यू के दौरान सावधानीपूर्वक किस तरह का व्यवहार करना चाहिए, इसकी जानकारी दी जाएगी। ग्रामीण अहमदाबाद में 6 स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इन 6 जगहों में धंधुका नगर पालिका, वीरमगाम टैंक फार्म, पावर ग्रिड पिराना, गैलप्स इंडस्ट्रियल पार्क चांगोदर, गणेशपुरा कोठ मंदिर, साणंद जीआईडीसी टाटा प्लांट शामिल हैं।

नीचे देखें, गुजरात में हो रही मॉक ड्रिल की अन्य तस्वीरें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular