Anuj Rawat: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत को गुजरात टाइटंस की टीम ने तीस लाख रुपए में खरीदा था। इससे पहले वह आरसीबी की टीम के साथ जुड़े हुए थे। अभी आईपीएल 2025 शुरू होने में काफी समय बाकी है। लेकिन इससे पहले ही अनुज रावत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे राज्य टीम के रणजी शिविर को छोड़कर सोमवार को सूरत में अपनी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए। दिल्ली को रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में के पहले मैच राजकोट में सौराष्ट्र का सामना करना है।
गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़े अनुज रावत
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी जब खिलाड़ियों से रेड बॉल को प्राथमिकता देने की अपेक्षा कर रहे हैं तब रावत का रणजी सेशन के दूसरे चरण से एक हफ्ते पहले आईपीएल शिविर में भाग लेना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं? गुजरात टाइटंस ने सूरत में एक ट्रेनिंग कैम्प के साथ आईपीएल 2025 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अनुज रावत, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, कुमार कुशाग्र, महिपाल लोमरोर और अरशद खान जैसे खिलाड़ियों के साथ कोच और स्पोर्ट स्टाफ से जुड़े लोग इस कैम्प में शामिल हुए है।
अनुज रावत ने राज्य क्रिकेट बोर्ड को नहीं दी जानकारी
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के राज्य टीम सेलेक्शन कमेटी के संयोजक सचिव अशोक शर्मा से जब रावत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अनुज ने आईपीएल टीम के शिविर में भाग लेने के लिए यहां जारी रणजी ट्रॉफी शिविर को छोड़ दिया है। उसे इसके लिए राज्य क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी लेनी चाहिए थी। हमारे दो रणजी मैच बचे हैं और कोटला में शिविर जारी है। मुझे नहीं पता कि उन्हें रणजी ट्रॉफी शिविर में भाग न लेने की अनुमति किसने दी।
एक गलती से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने गंवाया था सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
अनुज रावत अभी तक 34 फर्स्ट क्लास मैचों में 1435 रन बना चुके हैं। वहीं 32 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 888 रन दर्ज हैं। इसके अलावा वह आईपीएल के 24 मैचों में 318 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम पर एक अर्धशतक दर्ज है। रावत से पहले पिछले साल KKR के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट की तुलना में आईपीएल को अधिक महत्व देने के कारण बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट गंवा दिया था। अय्यर और किशन ने अपनी गलती से सीख ली और मौजूदा सेशन में सभी फॉर्मेट में क्रमशः मुंबई और झारखंड के लिए खेल रहे हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टेंशन में आए टीम इंडिया के सेलेक्टर्स, ये खिलाड़ी कर सकते हैं कन्फ्यूज
टी20 क्रिकेट में खेलने को तैयार ये दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी, इस टूर्नामेंट में आएगा नजर
Latest Cricket News