Tuesday, January 14, 2025
Tuesday, January 14, 2025
Homeदेशगुजरात में जलता ट्रक 10 किमी तक दौड़ाता रहा ड्राइवर: हाईटेंशन...

गुजरात में जलता ट्रक 10 किमी तक दौड़ाता रहा ड्राइवर: हाईटेंशन वायर की चपेट में लगी आग, सुनते ही चालक ट्रक लेकर भाग निकला – Gujarat News


आग लगने की बात सुनते ही ड्राइवर भाग निकला। लोग आवाज लगाते उसके पीछे दौड़े, लेकिन वह नहीं रुका।

गुजरात के गोंडल-जामकंडोराना रोड पर आज एक मिर्च से भरे ट्रक में आग लग गई। आग लगने की बात पता चलते ही ड्राइवर ट्रक को 10 किलोमीटर तक भगाता रहा। इसके बाद हड़माताला गांव से 10 किमी दूर बस स्टैंड के पास नदी किनारे ट्रक पलट गया। खुशकिस्मती से इस हादसे में

.

लाखों रुपए कीमत की मिर्च जलकर खाक ट्रक में आग लगे होने की सूचना राहगीरों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दे दे थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक ट्रक में भरी लाखों रुपए कीमत की मिर्च जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

राजस्थान के एक व्यवसायी का था ट्रक फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक, यह ट्रक राजस्थान के एक व्यवसायी का था। ट्रक में सूखी लाल मिर्च भरी थी, जिसे गुजरात में बेचने के लिए लाया जा रहा था। ट्रक गोंडल तालुका के हड़माताला गांव के पास हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ा हुआ था। इसी दौरान ट्रक में आग लग गई। लोगों ने ड्राइवर को बताया तो वह ट्रक को भगाकर ले गया और हादसे का शिकार हो गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular