गुजरात के अमरेली के गिरिया रोड रिहायशी इलाके में 22 अप्रैल को एक ट्रेनिंग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में बुरहानपुर जिले के निमंदड़ गांव के रहने वाले पायलट अनिकेत महाजन की मौत हो गई।
.
अनिकेत एक किसान परिवार से थे। उनके पिता विकास हरी महाजन अहमदाबाद में एक स्टील कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। अनिकेत परिवार का इकलौता बेटा था। उनके दादा हरी पांडु महाजन और चाचा विलास हरी महाजन किसानी करते हैं और निमंदड़ में रहते हैं।
पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग पर गए थे बताया जा रहा है कि छह महीने पहले अनिकेत पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग पर गए थे। अमरेली स्थित ट्रेनिंग सेंटर में एकल इंजन वाले विमानों से ट्रेनिंग दी जाती है। घटना के दिन 22 अप्रैल को अनिकेत ने चार बार सफलतापूर्वक उड़ान भरी और लैंडिंग की। पांचवीं उड़ान के दौरान उनका विमान अमरेली तालुका पुलिस स्टेशन क्षेत्र में शास्त्री नगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में आग लग गई जिससे अनिकेत की मृत्यु हो गई।
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शाम 5 बजे शव लेकर बुरहानपुर के लिए रवाना हुए। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव निमंदड़ में गुरुवार को किया जाएगा।
